भारतीय बाजार को समझ कर,रुपये कैसे कमाए,

आज दुनिया की अर्थव्यवस्था में भारत 5 नम्बर पर है,लेकिन पहले नम्बर अमेरिका का है जबकि दुसरे नम्बर चीन का है । लेकिन जब भारत 15 अगस्त 1945 को आजाद हुआ तब भारत की अर्थव्यवस्था बहुत ही खराब स्थिति से गुजर रही थी 
 

इस सबका जिम्मेदार विदेशी ताकते रही लेकिन अंग्रेजों ने भारत की अर्थव्यवस्था को बहुत नुकसान पहुंचाया अंग्रेजों ने भारत को लूट कर अपने देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती पहुचाई है! लेकिन  समय के साथ पंचवर्षीय योजना 1951 को लागू कर भारत की कृषि को मजबूत कर हर पंचवर्षीय योजना को लाते रहे और भारत की स्थिति को बेहतर करते रहे  , लेकिन 1991 की भारतीय अर्थव्यवस्था बहुत ही बुरी स्थिति से गुजर रहा था तब उस समय के वित्तियमंत्री डॉ मनमोहन सिंह 

ने भारत की अर्थव्यवस्था को बचाया और उस स्थिति से भारत को बाहर निकाला। आज भारत ने हर क्षेत्र में दुनिया मे अपना लोहा मनवाया है।  यह निम्न लिखित क्षेत्र है ,
1) अंतरिक्ष , 

2)सैनिय, 

3)कृषि,

4)हेल्थ,

5)उद्योग क्षेत्र 

आदि 
पूरी दुनिया के देश भारत को सबसे बड़े बाजार की नजरो से देखते है क्यों की भारत की जनसंख्या चीन के बाद दुनिया मे दूसरे नम्बर पर आती है जिस कारण यहाँ पर उपभोक्ता की संख्या अच्छी है साथ ही साथ भारतीय उद्योगपति ने भी दुनिया मे अपना लोहा मनवाया है जैसे सर् रतन टाटा, अदानी, अम्बानी आदि।
अगर भारत में बाजार की स्थिति को देखो तो भारतीय लोगो को कम कीमतों पर अच्छी क्वालिटी का माल चाहिए, विदेशी कंपनीयो को यह अच्छे से पता हैं इसलिए कुछ कंपनी बहुत लम्बे सालो से चले आरहे है अगर भारतीय बाजारों को समझना है तो पहले भारतीय लोगो की जरूरते को समझो फिर उनकी जरूरते को पूरा कर डिमांड और सप्लाई की चैन को शुरू करो,
भारत के निम्लिखित बाजारों को समझ कर आप अपना व्यापार शुरू कर सकते है,
* ग्रीन एनर्जी
*इंफ्रास्ट्रक्चर
*सॉलर एनर्जी
*सॉफ्टवेयर इंजीनियर (syber security)
*कंटेंट राइटिंग
*वीडियो एडिटिंग
*इलेक्ट्रिकल ऑटो मोबाइल
*एनीमेशन
*फ्रीलेंसर वर्क 
*शेयर मार्किट
*कॉपर
*स्टील
*और डिमांड और सप्लाई इत्यादि।
 अगर  आप भारत में कोई छोटा व्यापार करना चाहते है तो पहले उस बिज़नेस के बारे में पूरी जानकारी लीजिए उस बिजनेस का मार्किट कितना है फिर जगह (location) ढूंढिए, अपने बिजनेस में जुनून के साथ मेहनत कीजिए और अपने बिजनेस में ईमानदारी से काम करें,
आप को कामियाबी एक ना एक दिन जरूर मिलेगी। ऐसे ही रोचक जानकारी के लिए इस लिंक को दबाए,https://www.rightknowledge.in/2021/01/blog-post_12.html

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शेयर बाजार क्या है, पैसे को कैसे निवेश करें और शेयर बाजार के प्रकार,

दुनिया मे जलवायु परिवर्तन से पर्यावरण में हो रहा है नुकसान, जलवायु परिवर्तन के कारण और प्रकार