संदेश

जुलाई, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

दुनिया मे तीसरे विश्वयुद की आहट /World 's third world

चित्र
आज पूरी दुनिया कोरोना महामारी से लड़ रहा है और दूसरी तरफ दुनिया मे तीसरे विश्वयुद की आहट हो रही है चीन की दादागिरी और कोरोना वाइरस जो कि महामारी बन चुका है इस सब का जिमेदार कुछ देश चीन को मानते है कुछ दिनो पहले अमेरिका ने साफ कह दिया था कि चीन ने जान बुझ कर वाइरस छोड़ा था ताकि अपनी अर्थव्यवस्था को और भी मजबूत कर सके हाल ही में अमेरिका ने चीन के दूतावास को बंद कर दिया ताकि उसकी बढ़ती अर्थव्यवस्था को रोका जा सके अमेरिका ने चीनी समुद्र माल वाहन को समुद्र में घेरा बंदी कर रखा है अमेरिका , ब्रिटेन, भारत मिलकर चीन को घेर ने की कोशिश कर रहे है  चीनी अर्थव्यवस्था को कमजोर किया जा सके, चीन की विस्तारवादी नीति से उसके पड़ोसी देशों से रिश्ते अच्छे नही है, कुछ दिन पहले लदाख में भारत और चीन के सेना आमने सामने आ गई थी जिससे विश्व मे युद्ध की संभावना हो गयी थी * चीन ने अमेरिका के जवाब में अमेरिकी  दूतावास बंद कर दिया ताकि उसका  भी व्यापार चीन में न हो सके, *इस सब के कारण विश्व मे युद्ध की स्थिति बन चुकी है जैसे 1992 से पहले शीत युद्व अमेरिका और सोवियत संघ के बीच चल रहा था *सोवियत संघ की अर्थव्यवस्था कमजो

भारत में कोरोना और प्राकृतिक संकट कब तक/How long the corona and natural crisis in India

चित्र
भारत मे समस्या खत्म होने का नाम नही ले रही है कोरोना महामारी से हजारो लोग की जाने जा रही है और लोग बेरोजगार होते जा रहे है भारत मे कुछ दिनों पहले उड़ीशा और बंगाल में तूफान आने से कई लोगो की जान गई और कई लोग बेघर भी हुए लोगो की आय का साधन भी चला गया, इस दौरान उत्तर भारत मे भूकंप के झटके भी आए , और अब बिहार,असम और पश्चिम बंगाल में बाढ़ की वजह से कई लोग घायल हुए और बेघर भी हुए ,लोगो के पास आय का साधन भी नही है। जिससे वो दैनिक जीवन को सुचारू रूप से चला सके कोरोना काल मे बिहार ,असम और बंगाल में डॉक्टरों को बहुत ही दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है बाढ़ के इलाके में लोगो का समय से इलाज और टेस्ट नही हो पा रहे है उसके बावजूद डॉक्टर ज्यादा से  ज्यादा अपनी कोशिश कर रहे है ,ताकि लोगो को कोरोना महामारी में ज्यादा परेशानी ना हो,लेकिन बाढ़ की वजह से लोग ऊँची जगह गांव में चले गए है लोग बहुत ही दिक्कत और परेशानी झेल रहे है  कोरोना की दोहरी मार इस सबके बाद राज्य सरकार को कोरोना महामारी के साथ प्राकृतिक आपदा से भी निपटना पड़ रहा है                                                                            In In

समाज सेवा राजनीति व्यापार / Social service politics business

चित्र
आज पूरे विश्व मे समाज सेवा के नाम पर बड़े बड़े राजनेता इसका व्यापार कर रहे है उन्हें जनता की हितो की कोई फिक्र नही है उन्हें बस इस बात की फिक्र है कि अपनी सीट को कैसे बचाए ताकि उनकी सरकार सत्ता में बनी रहे और राजनीति व्यापार सही से चलता रहे आज विपक्षी पार्टी भी अपनी राजनीति व्यापार को कायम करने के लिए सत्ता में जिसकी सरकार है उसको गिरा कर अपनी सरकार बनाना चाहती है इस सबके बीच जनता मूर्ख बन जाती है जनता को सुविधा के नाम पर साल का स्टेट बजट का ही कुछ प्रतिसत जनता पर खर्च किया जाता है बाकी वो सब राजनेताओं का काला धन बन जाता है आज हम भारत मे इसका सही उदाहरण देख सकते है भारत मे सरकार सत्ता में बीजेपी की है और विपक्षी पार्टी कांग्रेस,आज पूरी दुनिया कोरोना महामारी से लड़ रहा है और राजनेता अपनी सरकार बनाने में लगे हुए है पहले हम मध्यप्रदेश , और अब राजस्थान में अपनी सरकार सत्ता और विपक्षी पार्टी सरकार बनाने में लगे हुए है इस सबके बावजूद जनता मूर्ख बन जाती है आज भारत में लाखो लोग बेरोजगार हो गए है कोरोना महामारी के कारण जनता के पास नोकरियाँ नही है और विपक्षी पार्टी सरकार को घेर रही है और सत्ता में