समाज सेवा राजनीति व्यापार / Social service politics business

आज पूरे विश्व मे समाज सेवा के नाम पर बड़े बड़े राजनेता इसका व्यापार कर रहे है उन्हें जनता की हितो की कोई फिक्र नही है उन्हें बस इस बात की फिक्र है कि अपनी सीट को कैसे बचाए ताकि उनकी सरकार सत्ता में बनी रहे और राजनीति व्यापार सही से चलता रहे आज विपक्षी पार्टी भी अपनी राजनीति व्यापार को कायम करने के लिए सत्ता में जिसकी सरकार है उसको गिरा कर अपनी सरकार बनाना चाहती है इस सबके बीच जनता मूर्ख बन जाती है जनता को सुविधा के नाम पर साल का स्टेट बजट का ही कुछ प्रतिसत जनता पर खर्च किया जाता है बाकी वो सब राजनेताओं का काला धन बन जाता है आज हम भारत मे इसका सही उदाहरण देख सकते है भारत मे सरकार सत्ता में बीजेपी की है और विपक्षी पार्टी कांग्रेस,आज पूरी दुनिया कोरोना महामारी से लड़ रहा है और राजनेता अपनी सरकार बनाने में लगे हुए है पहले हम मध्यप्रदेश , और अब राजस्थान में अपनी सरकार सत्ता और विपक्षी पार्टी सरकार बनाने में लगे हुए है इस सबके बावजूद जनता मूर्ख बन जाती है आज भारत में लाखो लोग बेरोजगार हो गए है कोरोना महामारी के कारण जनता के पास नोकरियाँ नही है और विपक्षी पार्टी सरकार को घेर रही है और सत्ता में बने रहने के लिए सरकारे मीडिया के द्वारा मुद्दे को भटका देती है ।   
   
   

 


Today, in the name of social service all over the world, the big politicians are dealing with it. They are not worried about the interests of the people. They are worried about how to save their seats so that their government continues in power and political business. In the midst of this, the opposition party wants to fall into power and form a government. In the middle of this, people become foolish and in the midst of this, people spend a part of the year 's state budget on the public in the name of comfort. Politicians become black money. Today we can see the true example of this in India. The government is in power in India and the opposition party congress is today fighting the entire world of the corona epidemic and politicians are engaged in forming their own government. First of all we madhya pradesh. And now in the place of the state their government is busy to form the opposition party government, despite all this, the people become fool. Today in India millions of people are unemployed because of the corona epidemic, people have no notations and the opposition party is besiege to government and government through media to remain in power.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शेयर बाजार क्या है, पैसे को कैसे निवेश करें और शेयर बाजार के प्रकार,

दुनिया मे जलवायु परिवर्तन से पर्यावरण में हो रहा है नुकसान, जलवायु परिवर्तन के कारण और प्रकार

भारत का कोडिन्ही जुड़वां लोगों का गाँव जहाँ जुड़वाँ बच्चे पैदा होते है