शेयर बाजार क्या है, पैसे को कैसे निवेश करें और शेयर बाजार के प्रकार,

विकाशील देशों में भारत की अर्थव्यवस्था बहुत तेजी से बढ़ रही,आज भारत दुनिया में पाँचवे नम्बर की अर्थव्यवस्था है,भारत का बाजार दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा बाजार है और भारत की विकास में पैसे को निवेश करने के लिए हमें भारत के बाजार को समझना होगा,भारत में उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ रही है और उपभोक्ता की डिमांड को पूरा करने के लिए हर बड़ी कम्पकनी मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री, और ब्रांच को खोल रही है इसके लिए निवेशक की जरुरत पड़ेगी, उसके लिए भारतीय लोगो को निवेशक बनने के लिए शेयर मार्किट में निवेश करना होगा।

भालू  (Bear)विक्रेता को दर्शाता है और साँड (bull) खरीदार को 


*शेयर बाजार क्या है : शेयर बाजार बड़ी कम्पनीयों का वह समूह जो किसी एक देश की अर्थव्यवस्था और देश की विकास में पैसे लगाना और कम्पनी के कुछ हिस्सेदारी को खरीद और बिकरी कर उसके माध्यम से पैसे कमाने को शेयर बाजार कहते है।



*शेयर बाजार में पैसे को कैसे निवेश करें : शेयर बाजार में निवेश करने के लिए डिमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट खोलना पड़ेगा,और यह कोई भी बैंक खोल देगा, लेकिन आज के समय में शेयर बाजार में निवेश बहुत आसानी से कर सकते है उसके लिए आज बहुत सारे एप्प आ गये है जिसमे से कुछ एप्प शेयर बाजार में अकाउंट खोलने के लिए फ्री चार्ज करते है और कुछ पैसे लेते है इन एप्प को लाखो लोगो ने डाउनलोड किया है, आप भी शेयर बाजार में फुल टाइम और पार्ट टाइम करके पैसे को निवेश कर सकते है।



*शेयर बाजार कितने प्रकार के होते है : शेयर बाजार मुख्य 8 प्रकार के होते है

1 nifty50 

2 banknifty

3 finnifty

4 sensex

5 MCX

6 mitulfund

7 indexfund

8 ETF

1) nifty50 : भारत की 50 सबसे बड़ी कम्पनी में निवेश करने को nifty50 कहते है जिसमे मुख्य पहली कम्पनी  रिलायंस और दूसरी कम्पनी TCS है जो की सर् रतन टाटा की है



2) banknifty : भारत की 12 सबसे बड़ी बैंक के समूह को बैंक निफ़्टी कहते है इस समय

* HDFC BANK

* ICICI BANK

* SBI

* KOTAK MAHINDRA BANK

* AXIS BANK

* INDUSIND BANK

* BANK OF BARODA

* PNB

* AU SMALL FIN BANK

* BANDHAN BANK

* IDFC FIRST BANK

* THE FEDERAL BANK 


3) finnifty : भारत की 20 सबसे बड़ी कम्पनी जो फाइनेंस करती है उससे finnifty कहते है



4) sensex : भारत की 30 सबसे बड़ी कम्पनी को सेंसेक्स कहते है





5) MCX : Multi Commodity Exchange of India Ltd जो भारतीय शेयर बाजार की भारतीय सरकारी कम्पनी है जो कच्चा तेल, धातु, सोना लोहा, कॉपर आदि चीजों का ट्रेडिंग करती है



6) mutual fund : शेयर बाजार मे निवेश करने के लिए किसी कम्पनी के शेयर बाजार एक्सपर्ट के द्वारा निवेश करने को मिचुअलफण्ड (mitulfund ) कहते है



7) indexfund : जिसमे भारत के विकास मे निवेश और शेयर बाजार के इंडेक्स मे निवेश करना जैसे निफ़्टी50, बैंकनिफ़्टी, फिंनिफ़्टी, सेंसेक्स आदि पर हर महीने  निवेश करना।



8) ETF : exchange trade fund, etf एक प्रकार का निवेश है जिसमे स्टॉक एक्सचेंज पर ख़रीदा या बेचा जाता है, यह एक तरह से इंडेक्सफंड का ही एक रूप है इसमें आप का पैसा इंडेक्सफंड मे लगता है और आप इस बाजार के किसी भी समय खरीद या बेच सकते है

 अगर आप शेयर बाजार मे खाता खुलवाना चाहते हो तो इस लिंक पर क्लिक कर अकाउंट खुलजाएगा जिससे आप शेयर बाजार मे निवेश कर सकते है,


ऐसे ही जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें,

https://www.rightknowledge.in/2023/02/blog-post_16.html


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दुनिया मे जलवायु परिवर्तन से पर्यावरण में हो रहा है नुकसान, जलवायु परिवर्तन के कारण और प्रकार

भारतीय बाजार को समझ कर,रुपये कैसे कमाए,