भारत मे कोरोना संकट लेकिन लोगों में डर नही,।


 पूरी दुनिया में कोरोना का कहर जारी है कोरोना संक्रमितो की संख्या (36,129,415) में दिन पर दिन व्रद्धि हो रही है और मरने वालों की संख्या( 1,056,045) रिकवरी (27,197,307) है भारत मे कोरोना बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है लेकिन भारत मे ज्यादा तर लोग ऐसे है जो कोरोना को मजाक में ले रहे है जिसका परिणाम भारत में  कोरोना के मामले दिन पर दिन संख्या (6,764,710) बढ़ रही है मरने वालो कि संख्या (104,651) में भी व्रद्धि हुई है केंद्रीय सरकार के आदेश से भी लोगो मे डर नही है जब शुरू में कोरोना था लोगो मे 100%  डर था  लेकिन अब भारत मे  कोरोना तो लोगो मे डर नही है, पहले मीडिया ने कोरोना के नाम पर खूब TRP बटोरी है मीडिया ने कोरोना से भारत मे जहर का काम किया है लोग कोरोना से ज्यादा मुस्लिम से डर रहे है जैसे वही कोरोना लेकर घूम रहे हो भारत मे दिन पर दिन कोरोना के आंकड़े हजारो आरहे है , WHO ने कहा है कि यह भी आम बीमारी की तरह रहेगी लोगो को संदेश दिया आप सुरक्षित रहो और अपने परिवार को भी सुरक्षित करो, कुछ देशों ने यह दावा किया है कि हमने कोरोना की वेक्सीन बना लिया है उनमे से रूस का दावा है कि हमने वेक्सीन बनना लिया है और प्रोडक्शन तेजी से जारी है और 2020 के लास्ट महीने तक आ जाएगा, अमेरिका ने इस दावे को खारिज कर दिया है कि अभी तक इसकी वेक्सीन नही बननी,लेकिन जल्द ही वेक्सीन बन जाएगी भारत के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि 2020 के लास्ट महीने तक हम वेक्सीन बना लेंगे,।


                    




                     

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शेयर बाजार क्या है, पैसे को कैसे निवेश करें और शेयर बाजार के प्रकार,

दुनिया मे जलवायु परिवर्तन से पर्यावरण में हो रहा है नुकसान, जलवायु परिवर्तन के कारण और प्रकार

भारत का कोडिन्ही जुड़वां लोगों का गाँव जहाँ जुड़वाँ बच्चे पैदा होते है