ग्लोबल हंगर इंडेक्स (वैश्विक भूख सूचकांक) भारत के लिए चिंता जनक,।

 ग्लोबल हंगर इंडेक्स (वैश्विक भूख सूचकांक) के रिपोर्ट में भारत के लिए बहुत ही बड़ा झटका है एशिया देशो में भारत से सारे देश आगे है सिर्फ अफगानिस्तान को छोड़कर 107 रैंकिंग में से भारत की रैंकिंग 94 है ,।


           


GHI वैश्विक भूख सूचकांक : GHI एक ऐसा यंत्र या उपकरण है जो विश्व स्तर पर और देश के आधार पर भूख को मापता और ट्रैक करता है GHI की वार्षिक गरणा किया जाता है और ओकटुबर महीने में प्रकाशित होता है

 इसे 2006 में बनाया था शुरू में अमेरिका स्थित अंतराष्ट्रीय खाद्य नीति अनुसंधान संस्थान ( international food policy research institute) IFPRI और जर्मनी स्थित welthungerhilfe विश्व भूख सहायता संस्था द्वारा प्रकाशित किया गया था 2007 में आयरिश एनजीओ concern worldwide वैश्विक चिंतन भी इसका सह प्रकाशक बन गया, 2018 में IFPRI ने परियोजना में अपनी भागीदारी त्याग दी और GHI केवल वैश्विक भूख सहायता संस्था और  वैश्विक चिंतन की संयुक्त परियोजना रह गई,

 GHI की रिपोर्ट के अनुसार वैश्विक स्तर पर भूख को 4 पहलू के आधार पर मापा जाता है 

1 अल्पपोषण: उम्र के हिसाब से वजन कम होना,

2 चाइल्ड वेस्टिंग: कद के हिसाब से उम्र कम होना पाँच साल से कम उम्र के बच्चों का अनुपात बर्बाद होने से तीव्र कुपोषण का संकेत,

3 स्टंटिंग: उम्र के हिसाब से कद कम होना,  पाँच वर्ष से कम उम्र के बच्चों का अनुपात कम होने से तीव्र कुपोषण का संकेत,

4 चाइल्ड मोर्टेलिटी: पाँच साल से कम उम्र के बच्चों का मृत्यु दर, 

GHI वैश्विक भूख सूचकांक को स्कोर के माध्यम से भूख की गंभीरता को ऐसे समझ सकते है 

निम्न: 0-9.9

मध्यम: 10.0-19.9

गंभीर: 20.0-34.9

खतरनाक: 35.0-49.9

बेहद खतरनाक: 50.0 या उससे भी अधिक,

भारत ग्लोबर हंगर इंडेक्स (वैश्विक भूख सूचकांक) में एशियाई देशो से पीछे है जो भारत के लिए बहुत ही चिंता का विषय है भारत मे ज्यादा लोग भूख से जुज रहे है ग्लोबल हंगर इंडेक्स में सामने आया है उधर बांग्लादेश भारत से अच्छा है और भारत के GDP के बिलकुल ही समीप आगया है और एक अनुमान के मुताबिक ऐसे ही चलता गया तो बांग्लादेश भारत से जल्द आगे निकल जाएगा बांग्लादेश में भारत से कम लोग भूख से जुज रहे है बांग्लादेश की रैंकिंग 75 नम्बर पर है नेपाल भी भारत से आगे है नेपाल में भी भारत के मुकाबले कम लोग भूख से जुज रहे है नेपाल 73 रैंकिंग पर है आतंकवाद को पालने कहा जाने वाला देश पाकिस्तान में भारत के मुकाबले कम लोग भूख से जुज रहे है पाकिस्तान 88 रैंकिंग पर है श्रीलंका में भी भारत के मुकाबले बहुत ही कम लोग भूख से जुज रहे है श्रीलंका की 64 रैंकिंग पर है हंगर इंडेक्स पर (भूख सूचकांक) बांग्लादेश का अंक साल 2000 में 34.1 था, जो अब 20.4 हो गया है। भारत इस दौरान 38.9 से चलते हुए 27.2 तक ही पहुंच पाया है। इस दौर में पाकिस्तान 37.2 से 24.6 अंक तक पहुंच गया है। इस इंडेक्स पर जितने कम अंक हों, दर्जा उतना ऊपर होता इसे यह पता चलता है भारत के लिए बहुत ही चिंता जनक बात है अगर ऐसे ही चलता रहा तो बांग्लादेश भारत से बहुत ही तेजी से आगे निकल जाएगा, आज से 6 साल पहले भारत की प्रति व्यक्ति GDP बांग्लादेश से 25% प्रतिशत आगे थी अभी भारत की GDP इस समय गिरी हुई है देखते है भारत सरकार क्या योजना लेकर आती है ताकि जो लोग भूख से जुज रहे है उनको इससे बाहर लेकर आये और लोगो को रोजगार का अवसर प्रदान करे,


                     


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शेयर बाजार क्या है, पैसे को कैसे निवेश करें और शेयर बाजार के प्रकार,

दुनिया मे जलवायु परिवर्तन से पर्यावरण में हो रहा है नुकसान, जलवायु परिवर्तन के कारण और प्रकार

भारत का कोडिन्ही जुड़वां लोगों का गाँव जहाँ जुड़वाँ बच्चे पैदा होते है