महाराष्ट्र में हिंदुत्व की राजनीति,।

भारतीय जनता पार्टी की हिंदुत्व राजनीति फिर से शुरू हो गई है महाराष्ट्र में covid19 के चलते मंदिर नही खोले जाने को लेकर राज्यपाल द्वारा चिट्ठी जिसमे राजपाल ने उद्ववठाकरे सरकार को कहा आप ने धीरे धीरे सभी चीजे खोल दि है तो अब मंदिर भी खोल दिजिए 

उसी चिट्ठी को लेकर BJP ने अपना विरोध प्रदर्शन पूरे राज्य में करना शुरू कर दिया है जिससे हिंदत्व कि राजनीति शुरु हो गई है शिवसेना भी एक हिंदुत्व पार्टी है तो वो मंदिर क्यों नही खोला जा रहा है उद्ववठाकरे सरकार को घेरते हुए और दबाव बनाया जा रहा है जल्द से जल्द मंदिर खुले पूरे महारास्ट्र में भारतीय जनता पार्टी ने जगह जगह आंदोलन शुरू कर दिया है  उद्धवठाकरे ने राज्यपाल को चिट्ठी के जवाब में कहा कि आप को हमे हिंदुत्व का साठीफीकेट देने की जरूरत नही है जो लोग महाराष्ट्र को  POK कहते है उनका स्वागत करना हमारेे हिंदुत्व में नही है महाराष्ट्र सरकार covid19 के देखते हुए अपना काम कर रही है लेकिन BJP की पुरानी राजनीति हिंदुत्व को लेकर हो रहा है पिछले कई सालों से यह दोनो हिंदुत्व पार्टी दिल्ली में भी शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी साथ में चुनाव लड़े  पिछले चुनाव से यह दोनो पार्टी अलग हो गई लेकिन महाराष्ट्र में उद्ववठाकरे सरकार को गिराने की भरपूर कोशिश हो रहा है इससे पहले सुशांत सिंह राजपूत केस हो या कंगना के POK वाला बयान लेकिन आज मंदिर को लेकर राजनीति BJP ने फिर शुरू कर दिया है अब PM तक पहुचा मंदिर विवाद देखते है covid19 को देखते हुए महारास्ट्र सरकार क्या कदम उठाती है मंदिर खोलने को लेकर ,।

                        

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शेयर बाजार क्या है, पैसे को कैसे निवेश करें और शेयर बाजार के प्रकार,

दुनिया मे जलवायु परिवर्तन से पर्यावरण में हो रहा है नुकसान, जलवायु परिवर्तन के कारण और प्रकार

भारत का कोडिन्ही जुड़वां लोगों का गाँव जहाँ जुड़वाँ बच्चे पैदा होते है